Rishi Sunak: सुनक के ब्रिटिश PM चुने जाने पर ससुर नारायण मूर्ति की आई ...
सार
42 साल के सुनक पहले भारतवंशी के रूप में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री पद की बागडोर संभालने वाले हैं। उनके पीएम चुने जाने पर नारायण मूर्ति ने कहा, 'बधाई ऋषि, हमें आप पर गर्व है और हम आपकी सफलता की कामना करते हैं।'
नारायण मूर्ति और ब्रिटेन के नए पीएम ऋषि सुनक
- फोटो : amar ujala
विस्तार
भारतवंशी ऋषि सुनक को ब्रिटेन के नया प्रधानमंत्री चुने जाने पर उनके ससुर व इंफोसिस के संस्थापक नारायण मूर्ति ने खुशी जताई है। अपनी पहली प्रतिक्रिया में उन्होंने कहा, 'मुझे उन पर गर्व है, उनकी सफलता की कामना करता हूं।'
42 साल के सुनक ने रविवार को कंजरवेटिव पार्टी के पीएम पद के प्रत्याशी की रेस जीत ली। वे पहले भारतवंशी के रूप में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री पद की बागडोर संभालने वाले हैं। उनके पीएम चुने जाने पर नारायण मूर्ति ने कहा, 'बधाई ऋषि, हमें आप पर गर्व है और हम आपकी सफलता की कामना करते हैं।' पीटीआई को किए गए ईमेल में मूर्ति ने अपनी पहली प्रतिक्रिया में यह बात कही है।
फार्मासिस्ट मां और चिकित्सक पिता के पुत्र सुनक की पढ़ाई इंग्लैंड के सबसे प्रसिद्ध स्कूलों में से एक, विनचेस्टर और फिर ऑक्सफोर्ड में हुई थी। इसके बाद उन्होंने गोल्डमैन सैक्स ग्रुप इंक में तीन साल काम किया।
2002 में अक्षता मूर्ति से शादी की, सुनक दंपती की दो बेटियां
सुनक ने कैलिफोर्निया के स्टैनफोर्ड से एमबीए किया जहां उनकी मुलाकात भारत की अग्रणी सॉफ्टवेयर कंपनी इंफोसिस के सह-संस्थापक नारायण मूर्ति की बेटी अक्षता मूर्ति से हुई।ऋषि सुनक ने वर्ष 2009 में अक्षता मूर्ति से शादी की थी। सुनक दंपती की दो बेटियां- कृष्णा और अनुष्का हैं।
ब्रिटेन को आर्थिक बदहाली से उबारना बड़ी चुनौती
ऋषि सुनक जल्द ही ब्रिटिश पीएम पद का पदभार ग्रहण करेंगे। बता दें, इन दिनों ब्रिटेन आर्थिक बदहाली का शिकार है। इसके कारण ही लिज ट्रस को मात्र 45 दिनों में पीएम पद छोड़ना पड़ा है। उनकी जगह सुनक को चुना गया है।
सुनक पूर्ववर्ती बोरिस जॉनसन सरकार में वित्त मंत्री रह चुके हैं। उन्होंने पिछले दिनों ट्रस के साथ पीएम पद की रेस के दौरान कई बहस में ब्रिटेन को आर्थिक बदहाली से उबारने की योजना पेश की थी। पीएम पद की शपथ के बाद सुनक ब्रिटिश पीएम के लंदन स्थित सरकारी निवास सह कार्यालय 10 डाउनिंग स्ट्रीट में विधिवत कार्यभार संभालेंगे।