More
Narayana Murthy ने कहा, हमें भरोसा है कि Rishi Sunak ब्रिटेन को अपना ...

सुनक की पत्नी और मूर्ति की बेटी अक्षता मूर्ति (Akshata Murthy) की इंफोसिस में करीब 70 करोड़ डॉलर मूल्य की हिस्सेदारी है।

Infosys के फाउंडर NR Narayan Murthy ने अपने दामाद Rishi Sunak को ब्रिटेन का प्रधानमंत्री चुने जाने पर बधाई दी है। वह भारतीय मूल के पहले व्यक्ति हैं जो ब्रिटेन का प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं। हालांकि, वह ऐसे वक्त प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं जब ब्रिटेन के सामने कई बड़ी चुनौतियां हैं।

मूर्ति ने मनीकंट्रोल को ईमेल से दिए अपने बयान में कहा, "ऋषि को बधाई। हमें उन पर गर्व है और हम उनकी सफलता की कामना करते हैं। हमें भरोसा है कि वह ब्रिटेन के लोगों को अपना सबसे अच्छा देंगे।" सुनक का जन्म ब्रिटेन में हुआ था। उनकी पढ़ाई-लिखाई भी वहीं हुई।

ऋषि सुनक के ब्रिटेन का प्रधानमंत्री चुने जाने पर इंडिया में लोग बहुत खुश हैं। सुनक एक तो भारतीय मूल के हैं। दूसरा यह कि वह एन आर नारायणमूर्ति के दामाद हैं। मूर्ति देश की दूसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी इंफोसिस के को-फाउंडर हैं। उन्हें इंडिया सहित दुनियाभर में बहुत सम्मान से देखा जाता है।

हालांकि, अब इंफोसिस के कामकाज से मूर्ति का संबंध नहीं है, लेकिन उनकी और उनके परिवार की इस कंपनी में अच्छी हिस्सेदारी है। सुनक की पत्नी और मूर्ति की बेटी अक्षता मूर्ति (Akshata Murthy) की इंफोसिस में करीब 70 करोड़ डॉलर मूल्य की हिस्सेदारी है। सुनक की मुलाकात अक्षता से इंग्लैंड में तब हुई थी, जब दोनों स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर रहे थे। 2009 में बेंगलुरु में दोनों की शादी हो गई। दोनों की दो बेटियां हैं।

42 साल के सुनक ब्रिटेन के सबसे अमीर पालिटिशियंस में से एक है। इसके लिए कई बार विपक्ष ने उन्हें निशाना बनाया है। उन पर ब्रिटेन के आम लोगों की मुश्किलें नहीं समझने के आरोप लगते रहे हैं। उनके दादा पंजाब के रहने वाले थे। वे इंडिया से पहले ईस्ट अफ्रीका और फिर इंग्लैंड चले गए थे।

सुनक ने कुछ साल पहले बिजनेस स्टैंडर्ड को दिए इंटरवव्यू में कहा था, "मैं जनगणना में ब्रिटिश इंडियंस पर टिक लगाता हूं। हमारे लिए यह कैटेगरी है। मैं पूरी तरह से ब्रिटिश हूं। यह मेरा घर और मेरा देश है। लेकिन मेरा धर्म और सांस्कृतिक विरासत भारतीय है। मेरी पत्नी भारतीय हैं। मैं खुलकर यह स्वीकार करता हूं कि मैं इंडियन हूं।"

......
open >>
Listen